टिहरी:कैबिनेटमंत्री रेखा आर्य नई टिहरी में आयोजित 'सुविधाजनक राशन कार्ड एवं उज्जवला योजना' के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उज्जवला गैस कनेक्शन के 9 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन और 25 लोगों को राशन कार्ड वितरित किए.
रेखा आर्य ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सुविधाजनक कार्ड बनने से सुरक्षा की दृष्टि से और डुप्लीकेसी से बचाने में यह कार्ड सहायक सिद्ध होगा. यह यूनिक कार्ड होगा, इसके इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल रूप में होने और इसमें यूनिक नंबर कोड होने के कारण इसका उपयोग पूरे भारत में कही भी किया जा सकेगा.
टिहरी में निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम. उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में लगभग 24 लाख राशन कार्ड धारक है, जिनमें से लगभग 12 लाख को डिजिटल कर लिया गया है. शेष कार्ड को डिजिटल करने का कार्य गतिमान है. इसके लिए 31 जुलाई, 2022 तक लक्ष्य दिया गया है. लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है. अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड वापस लेने के लिए एक अभियान चलाया गया है. प्रदेश में लगभग 91 हजार राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं.
ये भी पढ़ें:विकास की बाट जोह रहे रिखणीखाल के दर्जनों गांव, BDC सदस्य ने वन मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा ज्ञापन
रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड आवंटित करते समय ध्यान रखा जाए कि जिस-जिस गांव से अपात्र कार्ड सरेंडर हुए हैं. उन्हीं गांव में प्राथमिकता के साथ पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड देना सुनिश्चित करें. यदि उस गांव में पात्र व्यक्ति नहीं है, तो न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर पर कार्ड आवंटित करना सुनिश्चित करें. जनपद में सरेंडर अपात्र कार्डों को पात्र लोगों को ही राशन कार्ड उपलब्ध करायें.
अपात्र राशन कार्ड सरेंडर की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 थी. अब अगर टोल फ्री नंबर पर कोई अपात्र व्यक्ति के संबंध में सूचना प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बायोमेट्रिक व्यवस्था और नेटवर्किंग से राशन वितरण में आ रही दिक्कतों के संबंध में रेखा आर्य ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि ऐसी परिस्थिति में ऑफलाइन रजिस्टर मेंटेन कर राशन देना सुनिश्चित करें, कोई भी राशन से वंचित नहीं रहना चाहिए.