टिहरी:नरेंद्रनगर विधानसभा के चाका में आयोजित सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला 2023 का खेल मंत्री रेखा आर्य ने समापन किया. इस मौके पर मंत्री ने चाका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की. वहीं, मेले में विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के आयोजकों को रेखा आर्य ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला हमारी धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर की पहचान है.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि आज भी हमारे लोग अपनी संस्कृति, मेले और विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. मेला, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के ध्वजवाहक होते हैं. निश्चित ही ऐसे आयोजनों से हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति और उसकी लोक विरासत को समझने का अवसर प्रदान होता है. ऐसे मेलों का का आयोजन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Dead body found in Haridwar: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नाले में मिली महिला की लाश