टिहरी:नगर में चंबा में ऑस्ट्रेलियन टेक्नोलॉजी से 440 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है. तैयार हो जाने के बाद इसकी गिनती उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग के रूप में होगी. सुरंग का निर्माण कार्य गोल्डी गांव से शुरू हो गया है. जहां से सुरंग मंज्यूड गांव तक बनाई जाएगी. जिससे आने वाले समय में जनता को इस रूट पर जाम के झाम से निजात मिलेगी.
बता दें कि इस सुरंग का निर्माण कार्य चारधाम ऑल वेदर रोड योजना के तहत किया जा रहा है. 440 मीटर लंबी इस सुरंग में 10 फीट चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा. जिससे पैदल चलने वाले लोग भी इस सुरंग से आवाजाही कर सकेंगे.
440 मीटर है सुरंग की लंबाई. सुरंग का निर्माण कर रही कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि ये सुरंग बनने के बाद उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग होगी. सुरंग का शुरुआती निर्माण कार्य मंज्यूड गांव के साथ-साथ गोल्डी गांव से भी शुरू कर दिया गया है. इस सुरंग के बन जाने के बाद यात्रियों को ऋषिकेश से गंगोत्री जाने के लिए चंबा शहर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा.
ये भी पढ़े:चिंताजनकः उत्तराखंड में सिमट रही कृषि भूमि, चौंकाने वाले आंकड़े कर रही तस्दीक
वहीं, इस बारे में साइट इंचार्ज शिव ने बताया कि इस सुरंग का निर्माण चारधाम ऑल वेदर रोड योजना के तहत किया जा रहा है, जिसे भारत सरकार ने स्वीकृत किया है. डेढ साल भीतर इस सुरंग निर्माण का कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.