टिहरी:उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह का दो दिवसीय टिहरी दौरा सोमवार को खत्म हो गया. सोमवार को उन्होंने ETV भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर उतारी जा रही हैं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि टिहरी प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्य प्रदेश के लिए मिसाल बन गईं हैं.
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उनके टिहरी दौरे का उद्देश्य यह जानना था कि पीएम मोदी की तरफ से जो जनहित की योजनाएं चलाई जा रही हैं, वे धरातल पर उतर रही हैं या नहीं. इसके लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने टिहरी भ्रमण के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगलदलों के सदस्यों, एनजीओ के सदस्यों और स्थानीय जनता से वार्ता भी की.
ETV BHARAT से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि मैंने पहली बार ऐसा जिला देखा जहां महिला एडमिनिस्ट्रेशन है . जिन्होंने सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारा है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.