टिहरी: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज संगठन के कर्मचारियों ने आज ऑफिस में काम कर रहे जनरल कर्मचारियों को बिच्छू घास लगाया और कार्यालय से भगा दिया. गौरतलब है कि पदोन्नति में आरक्षण का उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज संगठन विरोध कर रहा है साथ ही सरकारी काम काजों का बहिष्कार कर रहे हैं. इस दौरान अगर कोई जनरल ओबीसी कर्मचारी कार्यालय में काम करता पाया जा रहा है तो संगठन के कर्मचारी उसके मुंह पर कालिख पोत देते हैं या फिर बिच्छु घास लगाकर भगाते हैं.
उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर धरना छठे दिन भी जारी रहा. आज बारिश के दिन धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में जाकर निरीक्षण किया कि कौन कर्मचारी सरकारी विभागों में काम कर रहा है. उसी दौरान वन निगम, सीएमओ पंच स्थानीय भूमि निरीक्षण विभाग सहित 6 विभागों में कर्मचारी काम करते हुए मिले. जिसके बाद कर्मचारियों ने इनको बिच्छू घास लगाकर चेतावनी दी और कहा कि यह मांग हमारी स्पेशल अपने लिए नहीं है. यह पूरे प्रदेश के कर्मचारियों की हड़ताल है.