चमोली/धनौल्टी/बेरीनाग/कोटद्वार:उत्तराखंड में इन दिनों वनाग्नि से लोग भारी परेशान है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर कण्डीसौड़ तहसील के प्रभारी तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल मैण्डखाल तहसील क्षेत्र में वनाग्नि से रोकने को लेकर जागरूक करने हेतु क्षेत्र भ्रमण पर गए थे. देर शाम वापस लौटते हुए कौशल गांव के पास आग गेहूं के खेतों के छोर मे लगी देखकर स्वयं प्रभारी तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल, राजस्व उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत, होमगार्ड रोशनलाल भट्ट आग बुझाने में जुट गए.
बेरीनाग तहसील परिसर में पहुंची आग
पिथौरागढ़ जिले के जंगलों में पिछले कई दिनों ने लगातार आग धधक रही है. हालत यह हो गये हैं कि आग पर काबू पाना वन विभाग नाकाम हो गया है. कई स्थानों पर लोगों के घरों तक जंगलों की आग पहुंच गयी है. रविवार देर रात तहसील कार्यालय परिसर में जंगलों की आग पहुंच गयी. तभी सहायक लेखाकर प्रमोद अपने ने अन्य साथियों के साथ कार्यालय परिसर में पहुंचकर घंटों मशकत के बाद आग बुझाई. वहीं, खितोली, भराड़ी, त्रिपुरादेवी, राईआगर, देवीनगर, उडियारी बैंड, जयनगर, पांखू सहित क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है.
पढ़ें- वन मंत्री ने संभाला मोर्चा, खुद बुझा रहे जंगल की आग
बेरीनाग एसडीएम भी बुझाई आग
एसडीएम आवास से कुछ दूरी पर जंगल में आग लगती देख एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने परिवार के सदस्यों से आग बुझाने को निकल पड़े. घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. एसडीएम ने बताया कि जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.