उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, करोड़ों की वन संपदा स्वाहा - Forest Minister Harak Singh Rawat

प्रदेश के जंगल इन दिनों धधक रहे हैं. राज्य सरकार ने जंगलों में आग बुझाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है. इसी बीच धनौल्टी, बेरीनाग और चमोली में भी जंगल की आग का प्रकोप है. तो वहीं, कोटद्वार में पुलिस ने ग्राम प्रधानों और ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की है.

Uttarakhand forest fire
Uttarakhand forest fire

By

Published : Apr 5, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 8:00 AM IST

चमोली/धनौल्टी/बेरीनाग/कोटद्वार:उत्तराखंड में इन दिनों वनाग्नि से लोग भारी परेशान है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर कण्डीसौड़ तहसील के प्रभारी तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल मैण्डखाल तहसील क्षेत्र में वनाग्नि से रोकने को लेकर जागरूक करने हेतु क्षेत्र भ्रमण पर गए थे. देर शाम वापस लौटते हुए कौशल गांव के पास आग गेहूं के खेतों के छोर मे लगी देखकर स्वयं प्रभारी तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल, राजस्व उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत, होमगार्ड रोशनलाल भट्ट आग बुझाने में जुट गए.

उत्तराखंड के वनों में भयानक आग.

बेरीनाग तहसील परिसर में पहुंची आग

पिथौरागढ़ जिले के जंगलों में पिछले कई दिनों ने लगातार आग धधक रही है. हालत यह हो गये हैं कि आग पर काबू पाना वन विभाग नाकाम हो गया है. कई स्थानों पर लोगों के घरों तक जंगलों की आग पहुंच गयी है. रविवार देर रात तहसील कार्यालय परिसर में जंगलों की आग पहुंच गयी. तभी सहायक लेखाकर प्रमोद अपने ने अन्य साथियों के साथ कार्यालय परिसर में पहुंचकर घंटों मशकत के बाद आग बुझाई. वहीं, खितोली, भराड़ी, त्रिपुरादेवी, राईआगर, देवीनगर, उडियारी बैंड, जयनगर, पांखू सहित क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है.

पढ़ें- वन मंत्री ने संभाला मोर्चा, खुद बुझा रहे जंगल की आग

बेरीनाग एसडीएम भी बुझाई आग

एसडीएम आवास से कुछ दूरी पर जंगल में आग लगती देख एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने परिवार के सदस्यों से आग बुझाने को निकल पड़े. घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. एसडीएम ने बताया कि जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

चमोली में फायर सर्विस की टीम बड़ा होने से बचाया

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के न्यू बस स्टेशन के पास आवासीय परिसर के पास सोमवार को अचानक आग धधकने लगी. जो आवासीय भवनों की ओर ट्रांसफार्मर की ओर तेजी के साथ बढ़ने लगी. सभी समय रहते फायर सर्विस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू कर बड़ा हादसा होने से बचा दिया.

पढ़ें-एयरफोर्स 'बांबी बकेट' से बुझा रहा आग, वनाग्नि को लेकर असल चुनौतियां अभी बाकी

जल रहे वनमंत्री की विधानसभा क्षेत्र के जंगल

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज की सुखरौ बीट के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका. हालात इस कदर बिगड़ रहे है कि आग से वन क्षेत्रों में प्राकृतिक स्रोत भी सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. जिसके चलते वन्यजीवों के लिए भी पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. जो कि लैंसडौन वन प्रभाग के लिए चिंता का विषय बनाता जा रहा है.

पुलिस ने ग्राम प्रधान और ग्राम प्रहरियों के साथ ही बैठक

कोटद्वार में सतपुली पुलिस थाने पर क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और ग्राम प्रहरियों के साथ थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने जंगलों में लगी आग को रोकने के संबंध में एक बैठक बुलाई. बैठक में जगलों में लग रही आग को रोकने के विषय मे चर्चा की गई. इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने सभी से आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण करने और सूचना पुलिस को देने की बात कही.

Last Updated : Apr 6, 2021, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details