उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांचवें धाम में ऐतिहासिक सेम नागराजा मेले का समापन, देव डोली के दर्शन को उमड़े लोग - प्रतापनगर ईटीवी भारत न्यूज

टिहरी जिले के प्रतापनगर में पांचवें धाम सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले का समापन हो गया. लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नागराजा का आशीर्वाद लिया.

sem nagraja fair end
सेम नागराजा मेले का समापन

By

Published : Nov 29, 2019, 1:18 PM IST

प्रतापनगर: देवभूमि के पांचवें धाम सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले का भव्य तरीके से समापन किया गया. मेले के समापन में मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विजय पंवार और विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री रोशनलाल सेमवाल मौजूद रहे. हालांकि इससे पहले कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. लेकिन, निजी कारणों के चलते वे नहीं पहुंच पाए.

सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला कार्यक्रम में 11 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने देव डोलियों के दर्शन किए. 20 नवंबर से श्रद्धालुओं का पांचवें धाम सेम नागराजा पहुंचने का सिलसिला जारी था.

सेम नागराजा मेले का समापन

पढ़ेंः शुभ मुहूर्त के बाकी हैं केवल 9 दिन, इन तारीखों पर जोड़ सकते हैं 'पवित्र रिश्ता'

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इस बार शासन-प्रशासन की उचित व्यवस्थाओं के चलते जाम जैसी स्थितियां सामने नहीं आईं. वहीं श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. कार्यक्रम में जिला अधिकारी वी षणमुगम ने शिरकत की और मेले की व्यवस्था का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details