बॉबी पंवार ने आरोपों को बताया निराधार बागेश्वरःउत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने उन पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया हैं. उनका साफ कहना है कि अगर पुलिस उन पर लगे सभी आरोपों को साबित कर दें तो वो सजा भुगतने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में अपनी बात रखने का मौका मिला. जिस पर कोर्ट ने त्वरित रूप से जमानत दे दी. वहीं, उन्होंने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही कहा कि जिन लोगों की ओर से नारेबाजी और अन्य गतिविधियां की, वो बजरंग दल के कार्यकर्ता निकले. उनके पास इसके सबूत भी मौजूद हैं.
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि जिस तरीके से वो बेरोजगारों की आवाज को उठा रहे हैं, उससे सरकार डरी हुई है. सरकार की ओर से उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. वो केवल बेरोजगारों के लिए आवाज उठा रहे हैं. उन्हें किसी भी राजनीतिक दल से कोई भी द्वेष नहीं है. उन्होंने कहा कि वो बागेश्वर में बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें दर्शन करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, कोर्ट में पुलिस कुछ भी साबित नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर में नौ घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जमानत पर रिहा हुए बॉबी पंवार, हरदा ने सरकार को घेरा
वहीं, बागेश्वर कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त जमानत भी दे दी. उन्होंने कहा कि वो बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए किसी भी रूप में पीछे नहीं हटेंगे. उनका आंदोलन देहरादून में 180 दिनों से चल रहा है और वो अपनी बात रखने के लिए ही लगातार प्रदेश के हर जगह युवाओं से वार्ता कर रहे हैं. बागेश्वर भी वो युवाओं से वार्ता करने ही पहुंचे थे, लेकिन जिस तरीके से प्रशासन ने उन्हें जबरन रोकने का काम किया, इससे साफ पता चलता है कि सरकार बेरोजगारों की आवाज उठाने वालों को दबाना चाहती है.
बॉबी पंवार ने कहा कि वो आगे भी इसी तरह बेरोजगारों की आवाज को उठाते रहेंगे. अगर वो कोई गलत काम कर रहे हैं तो पुलिस प्रशासन उसे साबित करें. वो जेल जाने को भी तैयार हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रेस वार्ता का आयोजन करना था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति ही नहीं दी, जो काफी निंदनीय है.
ये भी पढ़ेंःUKPSC के खंडन के बावजूद बेरोजगार संघ अपने बयान पर अडिग, आयोग को दी ये चुनौती
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि वो किसी भी राजनीतिक दल से ताल्लुक भी नहीं रखते हैं, लेकिन सरकार इतना डरी हुई है कि वो उन्हें अपनी बात रखने तक का भी कहीं मौका नहीं दे रही है, लेकिन वो अपनी बात को युवाओं और जनता तक जरूर पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि वो सरकार के किसी भी दबाव के सामने नहीं झुकेंगे.