उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला दिवस विशेषः ढोल बजाकर ऊषा ने तोड़ी ढोल वादन की पंरपरा, बनाया आर्थिकी का सहारा

टिहरी जिले के सत्यो सकलानी पट्टी के हटवाल गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ऊषा ने ढोल वादन कर पिढ़ियों से चली आ रही परंपरा को तोड़ा है. जहां आम तौर पर महिलाएं ढोलवादन से दूर रहती हैं वहीं ऊषा ने इसे परिवार की आर्थिकी का सहारा बनाया है.

ढोल बजाकर ऊषा ने तोड़ी ढोल वादन की पंरपरा

By

Published : Feb 28, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 11:42 PM IST

टिहरी:आंखों में आत्मविश्वास की चमक, चेहरे पर मासूमियत और इरादे चट्टान की तरह बुलंद, हाथों में ढोल लिए तेज थाप देती महिला.. जिस किसी ने भी इस महिला को देखा वो इसका कायल हो गया. ढोल बजाती ये महिला पुरुषों के वर्चस्व को भी चुनौती दे रही है. ढोल वादन की पंरपरा को तोड़ते हुए इस महिला ने समाज के लिए एक नई मिसाल कायम की है. इलाके की इस इकलौती महिला ढोलवादक का नाम ऊषा है जो इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

ढोल बजाकर ऊषा ने तोड़ी ढोल वादन की पंरपरा


टिहरी जिले के सत्यो सकलानी पट्टी के हटवाल गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ऊषा ने ढोल वादन कर पिढ़ियों से चली आ रही परंपरा को तोड़ा है. जहां आम तौर पर महिलाएं ढोलवादन से दूर रहती हैं वहीं ऊषा ने इसे परिवार की आर्थिकी का सहारा बनाया है. ऊषा ने सारे मिथकों को तोड़कर अन्य महिलाओं के लिये संभावनाओं के द्वार खोले हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में ऊषा ने बताया कि उन्हें तबला वादन में शुरू से ही रुचि थी. फिर धीरे-धीरे उन्होंने ढोल सीखा. जिसके बाद उन्होंने ढोल बजाना शुरू किया. परिणामस्वरूप वे शादी-समारोह, नवरात्री, हरियाली जैसे कई कार्यक्रमों में ढोल बजाती हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले 10 सालों से ढोल बजा रही हैं.


ऊषा बताती है कि ढोलवादन से जहां उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है वहीं इससे उनका सामाजिक दायरा भी बढ़ा है. ढोलवादन के बारे में बताते हुए ऊषा ने बताया कि शादी समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में उनके पति सुमनदास मसकाबीन और बेटा नगाड़े पर उनकी संगत करता है. आठवीं पास उषा आज सांस्कृतिक आयोजनों में महिलाओं की पहली पसंद बन गई हैं. पिछले महीने देहरादून में आयोजित एक कार्याक्रम में उन्हेंलोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी और जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के साथ मंच साझाा करने का मौका मिला.


महिलाओं को संदेश देते हुए ऊषा कहती हैं कि कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने में शर्म नहीं करनी चाहिए. ऊषा कहती हैं कि आत्मविश्वास के साथ अगर किसी भी काम को किया जाए तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है.

Last Updated : Feb 28, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details