उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी: पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रदर्शन कर दी चेतावनी

निर्माण कार्य के चलते कंडीसौड़ की एकल ग्राम पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर जाम कर दिया.

dhanaulti
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By

Published : Jul 26, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:57 AM IST

धनौल्टी:ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 पर ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है. इस निमार्ण कार्य के कारण ग्राम स्यांसू तहसील कंडीसौड़ की एकल ग्राम पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणदायी संस्था ने आश्वासन दिया था कि जब तक पेयजल की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी. लेकिन कोरा आश्वासन मिलने से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सायं चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोषित ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पाइप लाइन ठीक कराने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होती, तब तक टैंकर के जरिए पेयजल उपलब्ध कराया जाए. साथ ही ग्रामीणों ने निर्माणदायी कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: देहरादून की सुद्धोवाला जेल में छह कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

इस संबंध में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक की मौजूदगी में ग्रामीणों से वार्ता की गई. उनको आश्वासन दिया गया है कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत होने तक रोजाना टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी. वहीं आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details