धनौल्टी:ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 पर ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है. इस निमार्ण कार्य के कारण ग्राम स्यांसू तहसील कंडीसौड़ की एकल ग्राम पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणदायी संस्था ने आश्वासन दिया था कि जब तक पेयजल की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी. लेकिन कोरा आश्वासन मिलने से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है.
गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सायं चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोषित ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पाइप लाइन ठीक कराने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होती, तब तक टैंकर के जरिए पेयजल उपलब्ध कराया जाए. साथ ही ग्रामीणों ने निर्माणदायी कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.