टिहरी: जलस्तर बढ़ने से टिहरी झील के समीप बसे उप्पू गांव के ग्रामीण परेशान हैं. क्योंकि टिहरी झील का पानी उप्पू गांव के मकानों के पास पहुंच गया है, जिससे गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ओर जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.
गौर हो कि टिहरी बांध की झील के आरएल 830 मीटर तक भरने को जहां टीएचडीसी अपनी बड़ी उपलब्धि मान रहा है, वहीं जलस्तर बढ़ाने से उप्पू गांव के लोगों को खतरा पैदा हो गया है. जिस कारण लोग खौफजदा हैं. टिहरी बांध की झील के किनारे बसे उप्पू गांव के 110 से अधिक परिवारों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह 15 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं. किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. अब झील का पानी गांव तक पहुंच गया है और मिट्टी धंसकने लगी है. लोगों का कहना है कि गांव वालों की जान खतरे में है और गांव के मंदिर के चारों ओर झील का पानी आ चुका है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी शासन-प्रशासन नहीं जागता है तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.