उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: वानिकी महाविद्यालय के उपनल कर्मचारियों को नहीं मिला तीन महीने से वेतन - टिहरी वानिकी महाविद्यालय के उपनल कर्मचारी

वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने तीन माह के लंबित वेतन का भुगतान करने को लेकर महाविद्यालय में धरना शुरू किया है. उनका कहना है कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है.

Forestry College Ranichauri
वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी

By

Published : Jan 23, 2021, 4:00 PM IST

टिहरी: जिले के वानिकी महाविधालय रानीचोरी में कार्यरत उपनल कर्मियों को इन दिनों भारी परेशानियों के जूझना पड़ रहा है. कर्मचारियों को पिछते तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

कर्मचारियों का कहना है कि परिसर में कर्मचारी समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कई बार समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उनको तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.

पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में कई संगठनों ने किया मुख्यमंत्री आवास का रुख

कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारी अपने वाहनों व अन्य खर्चों के लिए बजट तुरंत मंगा लेते हैं, परंतु जब उनके वेतन की बात आती है, तो कोई पहल नहीं करता. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं की जाती तो आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले समय में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details