टिहरी: जिले के वानिकी महाविधालय रानीचोरी में कार्यरत उपनल कर्मियों को इन दिनों भारी परेशानियों के जूझना पड़ रहा है. कर्मचारियों को पिछते तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों का कहना है कि परिसर में कर्मचारी समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कई बार समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उनको तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.