टिहरीःबहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल के पास बने हेलीपैड के कमरों के तालों को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है. लेकिन लोक निर्माण विभाग को घटना की भनक तक नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर देखभाल के अभाव का आरोप लगाया है.
दरअसल टिहरी झील के किनारे डोबरा चांठी पुल के पास लोक निर्माण विभाग चंबा द्वारा लाखों रुपयों की लागत से एक हेलीपैड का निर्माण किया गया है. लेकिन लोनिवि अधिकारियों द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. इस कारण हेलीपैड लावारिस हालत में है. यहां तक की हेलीपैड में बने 4 आवासीय कमरों के ताले भी अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े दिए गए हैं. परंतु लोनिवि ने अभी तक अज्ञात लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ेंःतस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा