टिहरी:केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मंगलवार 27 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, यहां उन्होंने टिहरी बांध परियोजना के निर्माणाधीन पंप स्टोरेज प्लांट में 1000 मेगावाट की प्रथम यूनिट के रोटर लुअरिंग का शुभारंभ किया.
इसके बाद आरके सिंह ने व्यू पॉइंट से झील का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने टीएचडीसी टिहरी में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर आरके सिंह कहा कि जहां 2015 तक बिजली पर्याप्त नहीं थी और बिजली 12 घंटे सप्लाई की जाती थी. वहीं आज पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्र सहित समस्त क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे देश की आर्थिकी बढ़ रही है.