उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सीज, मरीज हलकान

जिला अस्पताल बौराड़ी में केंद्र की नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान कागजी कार्रवाई में खामियां पाए जाने के कारण अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया गया.

जिला अस्पताल बौराड़ी.

By

Published : Nov 14, 2019, 10:30 PM IST

टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में बुधवार को नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग टीम ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कागजी कार्रवाई में खामियां पाई गई थी. जिसके चलते अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया गया था. अल्ट्रासाउंड मशीन सीज होने के बाद से ही जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद हो गए हैं. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- ऑपरेशन स्माइल: बिछड़ों को अपनों से मिलाएगी पुलिस

सीएमओ डॉ. भगीरथी जंगपांगी ने बताया कि केंद्र से आई टीम में डॉ. दिलीप, डॉ. नागराजन, डॉ. साधु मैथ्यु जार्ज, डॉ. सुशील पुरोहित और एसडीएम सदर फिंचाराम मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पीसीपीएनडीटी एक्ट बुक मौजूद नहीं मिली. इसके अलावा सभी सूचनाएं पुराने फॉर्मेट पर उपलब्ध कराई जा रही थी. अल्ट्रासाउंड के लिए कागजी खानापूर्तियों में खामियों को देख अल्ट्रासाउंड मशीन सीज कर दी गई.

पढ़ें-चंद्रभागा बस्ती के विस्थापितों से मिलने पहुंचे हरीश रावत, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

डॉ. भगीरथी जंगपांगी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन सीज होने के कारण से दूर-दराज से आ रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही मशीन शुरू नहीं होती है तो आने वाले दिनों में परेशानियां और भी बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details