टिहरी:गूलर पुल हादसे से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में गूलर पहुंचकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला है. बता दें बीते 22 नवंबर को ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के समय गूलर के पास धारगिड गधेरे पर निर्माणाधीन 45 मीटर का फोरलेन पुल ढह गया था. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुल का निर्माण कर रही राज श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुल निर्माण में लापरवाही बरती है. इसलिए हादसे की जांच सीबीआई से कराई जाए. साथ ही हादसे की जिम्मेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान बीबी सिंह राणा सहित स्थानीय लोगों ने पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि जिस दिन पुल का लेंटर डाला गया उस वक्त मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. साथ ही कहा कि जिस खाई में पुल का निर्माण हो रहा है वहां अभी हाल ही में मिट्टी की डाली की गई है. ऐसे में कंपनी ने बिना मिट्टी सेट हुए शटरिंग जोड़ने का काम शुरू कर दिया. जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ा.