उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घनसाली में प्राइवेट स्कूल पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप, यूकेडी ने एसडीएम को दिया ज्ञापन - एसडीएम घनसाली को ज्ञापन

टिहरी जिले के घनसाली में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने निजी स्कूल पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में यूकेडी के नेताओं एसडीएम घनसाली को ज्ञापन भी दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 7:08 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने निजी स्कूल पर नगर पंचायत की भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में यूकेडी के नेताओं ने एसडीएम घनसाली को ज्ञापन भी दिया और उनसे मांग की है कि निजी स्कूल का अतिक्रमण हटाकर नगर पंचायत को वापस हस्तांतरित की जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो यूकेडी प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगी.

यूकेडी के जिलाध्यक्ष विशन कंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि घनसाली में ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल के प्रबंधन ने पशु अस्पताल के पास बेनाप भूमि पर विगत कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ है. आने वाले दिनों में यदि प्रशासन और स्थानीय लोग नहीं चेते तो स्कूल प्रबंधन बची हुई सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लेगा.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार सख्त, उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर CM ने दिए ये निर्देश

उन्होंने एसडीएम से उक्त बेनाप सरकारी भूमि को नगर पंचायत को स्थानांतरित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक संस्था के नाम पर ऐसे स्कूल देवभूमि में समस्याएं खड़ी कर रहे हैं. उक्त भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए वह 2007 से संघर्षरत हैं, लेकिन शासन-प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब जनांदोलन करना जरूरी हो गया है.

वहीं, ज्ञापन देने वालों में विनोद शाह, लोकेंद्र जोशी, गणेश भट्ट, मनीष राणा, अरविंद कंडारी व रघुवीर पंवार मौजूद थे. इस बाबत एसडीएम गोस्वामी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. इस संबंध में दो वाद भी उनकी कोर्ट में भी चल रहे हैं. वहीं, भूमि हस्तांतरण के संबंध में रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details