उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूके सक्सेना बने टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक - Thdc Tehri Complex Uttarakhand

यूके सक्सेना को टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स का अधिशासी निदेशक बनाया गया है.

यूके सक्सेना बने टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक
यूके सक्सेना बने टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक

By

Published : May 5, 2021, 7:06 PM IST

टिहरी: यूके सक्सेना को टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स का अधिशासी निदेशक बनाया गया है. यूके सक्सेना अब तक टीएचडीसी इंडिया के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. ईडी वीके बडोनी के सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिली है.

यूके सक्सेना इससे पहले टीएचडीसी की कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना में महाप्रबंधक (परियोजना) के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने 1989 में टीएचडीसी के शुरूआती दौर में बतौर अभियंता अपनी सेवाएं शुरू की थीं. तब से लेकर अब तक वह टीएचडीसी की विभिन्न परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं.

पढ़ें:एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

उन्होंने बांध परियोजना के निर्माण से लेकर पुनर्वास और कोटेश्वर परियोजना के निर्माण और चमोली जिले में निमार्णाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सक्सेना सिविल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

ईडी के पद पर नियुक्त होने पर टीएचडीसीआईएल के कर्मचारियों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है. इससे पहले 30 अप्रैल को वीके बडोनी को सेवानिवृत्ति पर टीएचडीसी कार्मिकों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सादगी से विदाई देते हुए उनकी ओर से परियोजना हित में कराए गए कार्यों की सराहना की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details