टिहरीः बालगंगा तहसील के भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार खराल तोके के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब चार बजे भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार सौंप गांव से चमियाला की ओर आ रही थी. तभी खराल तौके पर अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक भट्टगांव और घनसाली पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंःनहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखी थी आखिरी पोस्ट