टिहरी:श्रीनगर मोटरमार्ग पर कांडीखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि सोमवार शाम श्रीनगर मोटरमार्ग पर कांडीखाल अंतर्गत छानपाली के समीप एक मारुति 800 कार संख्या यूए07ए 9499 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार प्रकाश सिंह(40वर्षीय) निवासी मुड़ोली, श्रीनगर गढ़वाल और आनंद सिंह (38वर्षीय) निवासी सेंड चौरास, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई.