टिहरी: चंबा से ऋषिकेश जा रही एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त (tehri scooty accident) हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना प्रक पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टिहरी में स्कूटी स्लिप होने से दो की मौत, चंबा से ऋषिकेश जा रहे थे दोनों यात्री - father son died in tehri road accident
चंबा से ऋषिकेश जा रही एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त (tehri scooty accident) हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम विकास कोठारी पुत्र रमेश कोठारी दूसरे का नाम रमेश कोठारी पुत्र यशोधरा नंद कोठारी निवासी गांव हडंब थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है. रिश्ते में दोनों पिता पुत्र थे.
गौर हो कि स्कूटी संख्या UK 17 AH 5 663 चंबा से ऋषिकेश जा रही थी, जिसमें दो लोग लोग सवार थे. स्कूटी पुलिस चौकी नागणी से लगभग 2 किलोमीटर आगे ऋषिकेश की तरफ अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल (tehri road accident) गई. हादसे में स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम विकास कोठारी पुत्र रमेश कोठारी दूसरे का नाम रमेश कोठारी पुत्र यशोधरा नंद कोठारी निवासी गांव हडंब थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है और दोनों पिता पुत्र (father son died in road accident) थे. रमेश कोठारी हरिद्वार में उद्यान विभाग में कार्यरत था और चंबा के रहने वाले थे.
पढ़ें-श्रीनगर में भटौली के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत
दोनों मृतकों के शवों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय बोराड़ी भिजवाया गया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.