टिहरीःधनोल्टी के अलमस के पास 11000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है तो ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश भी है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
टिहरीः 11000 KV की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत - अलमस में करंट लगने से मौत
19:42 June 04
टिहरी के अलमस में 11000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, धनोल्टी के अंतर्गत अलमस के नहर गांव पास से गिरीश पुंडीर (23) खेत लौट रहा था. तभी वो 11000 केवी लाइन की झूलती तार की चपेट में आ गया. उसे करंट लगता देख गिरीश के दादा कुंवर सिंह (62) ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो भी करंट की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःजानवरों में भी है संवेदना, सांड की मौत पर साथी रोया, देखिए वीडियो
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. घटना की सूचना पर पटवारी और पुलिस मौके पर पहुंची. ग्राम प्रधान नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. हाईटेंशन की झूलती तारों की वजह से ये हादसा हुआ है. वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
स्थानीय जनप्रतिनिधि जयपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि सड़क के ऊपर झूल रही बिजली की तारों की शिकायत वो कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी अनसुना करते रहे. जिसके चलते ये हादसा हुआ है.