टिहरीःउत्तराखंड में नशे के कारोबार पर कब लगाम लगेगा? यह सवाल बना हुआ है. आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. टिहरी से भी शराब तस्करी का मामला सामने आया है. जहां पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करों को 8 पेटी शराब (tehri police arrested smuggler) के साथ दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले की हिंडोलाखाल पुलिस (Hindolakhal Police) ने बीती देर रात चेकिंग अभियान चलाया. तभी चंद्रबदनी गैस एजेंसी अंजनीसैंण के पास से एक मैक्स वाहन संख्या UK 07 TC 1064 आती दिखाई दी. जिन्हें पुलिस ने रोका और वाहन सवार से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान वाहन सवार बगले झांकने लगे. ऐसे में पुलिस को उन पर शक हुआ और वाहन की तलाशी ली.