टिहरी: मुख्य बाजार घनसाली के सेमली मोहल्ले में अचानक पहाड़ से गिरे मलबे के नींचे मजबूर दब गए. जिस समय ये हादसा हुआ मजदूर सड़क की सुरक्षा दीवार की नींव की खुदाई कर रहे थे.
मलबे में दबे दोनों मजदूर नेपाल के रहने वाले हैं. जिनका नाम नारायण बगोड़ी (35 वर्ष) और जम्मू मल्ला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.