उत्तराखंड

uttarakhand

नरेन्द्रनगर में मिले दो कोरोना संदिग्ध, ऋषिकेश एम्स भेजे गये ब्लड सैंपल

By

Published : Apr 10, 2020, 11:50 PM IST

नरेंद्रनगर में दो कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कम्प मच गया. हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गये हैं.

Narendra Nagar
कोरोना

नरेंद्रनगर: सुमन अस्पताल में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों का लाया गया है. जहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अस्पताल प्रशासन ने उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे है. रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है.

सुमन अस्पताल लाया गया दो संदिग्ध कोरोना मरीज

बता दें कि संदिग्ध मरीज जिसमें एक पुरुष (24वर्ष ) और एक महिला (25वर्ष) है. ये 10 दिन पहले दिल्ली आनंद विहार से उत्तराखंड आए थे. दोनों ही रुद्रप्रयाग के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे.

पढ़ें:पिथौरागढ़: कोरोना को 'मात' देने के लिए तैयार है जिला अस्पताल

दरअसल, इन्हें क्वारंटाइन सेंटर ऋषिलोक मुनी की रेती में रखा गया था. जहां अचानक इनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद इन्हें सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया.

सीएमएस अनिल नेगी ने बताया कि बुखार, खांसी और जुखाम होने पर इन्हें सुमन अस्पताल लाया गया है. इंका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट दो या तीन दिन बाद आनी है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. रिपोर्ट आने तक इन्हें नरेंद्रनगर के सुमन हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details