टिहरी:जिले के चम्बा-ऋषिकेश मोटरमार्ग पर सबली के समीप भाटूसैंण में दो बसों की टक्कर हो गई. इस टक्कर में लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे ऋषिकेश अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस और मिनी बस आपस में भिड़ गईं. हादसे में 11 लोग घायल हो गए. ये रोडवेज बस चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रही मिनी बस से इसकी टक्कर हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.