धनौल्टी: जौनपुर विकासखंड के मल्ला खेड़ा गांव की जुड़वां बहनों अंशिका पुण्डीर और आयुषी पुण्डीर का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है. इससे उनके माता-पिता काफी खुश हैं. जुड़वा बेटियों की ये सफलता माता-पिता के लिए दोहरी खुशियों से कम नहीं है. अंशिका और आयुषी के पिता ने बताया कि उनकी बेटियों में पढ़ाई को लेकर बचपन से ही प्रतिस्पर्धा रहती है. परीक्षा देने के बाद से ही दोनों कह रही थी कि उनका चयन हो जाएगा.
उपलब्धि: जुड़वां बहनों का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ चयन - राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में चयन हुआ
धनौल्टी जौनपुर ब्लाक में जुड़वा बहनों का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है. बेटियों की इस सफलता से माता-पिता प्रफुल्लित हैं.
अंशिका और आयुषी की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर थत्यूड़ से हुई. पिता चन्द्रशेखर पुण्डीर थत्यूड़ बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते हैं. माता सुराजी पुण्डीर रौतू की बेली चरीधार में बतौर सहायक अध्यापिका कार्यरत हैं.
गौरतलब हो कि प्रदेश में शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय वर्ष 2021-22 में प्रवेश हेतु चयन प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. इसमें जनपद टिहरी के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जनपद के 58 छात्र-छात्राओं ने चयन परीक्षा में सफलता हासिल की.
पढ़ें:रामदेव और IMA विवाद के बीच दून में साथ दिखा आयुर्वेद-एलोपैथ, आयुष विभाग ने किया प्रयोग
जुड़वां बहनों की इस दोहरी सफलता पर लोग उनके माता-पिता को बधाई संदेश दे रहे हैं.