धनौल्टी: ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी ट्रक मालिकों और ठेकेदारों के द्वारा समय से बिल भुगतान, भाड़े के दरों में वृद्धि की मांग को लेकर बीते मंगलवार से आलवेदर निर्माण कार्य को रोक दिया है. NH-94 ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य में लगी एबीसीआई कंपनी कार्यालय के बाहर ट्रक मालिकों ने अपने वाहनों को खड़ा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
धनौल्टी: ट्रक मालिकों और ठेकेदारों ने रोका ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य - Truck owners protest
प्रदेश के टिहरी जिले के धनौल्टी में ऑलवेदर निर्माण कार्य में ट्रक मालिकों और ठेकेदारो के द्वारा समय से भुगतान और बढ़ोतरी न होने से निर्माण कार्य को ठप कर दिया.
ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य
ये भी पढ़ें :सौंग बांध निर्माण की खबरों से परेशान ग्रामीण, विस्थापन की मांग हुई तेज
ट्रक मालिकों का कहना है कि तेल की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण निर्माण कार्य में लगे वाहनो के भाड़े में भी वृद्धि की जाए. साथ ही कंपनी के द्वारा समय से भुगतान न होने से उनकी आर्थिकी पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में कार्यदायी संस्था समय पर भुगतान करे.