उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर से भागी कर्नाटक की युवती से टिहरी में ट्रक ड्राइवर ने किया रेप - टिहरी पुलिस

कर्नाटक की रहने वाली युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कर्नाटक निवासी युवती ने बताया कि एक ट्रक चालक ने उसे निर्जन स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घर से भागी थी कर्नाटक की महिला, टिहरी में ट्रक ड्राइवर ने किया रेप

truck-driver-molestation
उत्तराखंड: कर्नाटक की युवती से ट्रक चालक ने किया दुष्कर्म.

By

Published : Dec 1, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:01 PM IST

धनौल्टी: झारखंड की राजधानी रांची और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना के बाद अब उत्तराखंड में भी एक महिला से रेप का मामला सामने आया है. कर्नाटक की एक महिला के साथ टिहरी जिले में एक ट्रक ड्राइवर ने रेप किया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

कर्नाटक की रहने वाली एक युवती ने छाम राजस्व चौकी पहुंचकर अपने साथ दुष्कर्म होने की तहरीर दी. युवती ने बताया कि रास्ते में एक ट्रक चालक ने लिफ्ट देने के बहाने एक निर्जन स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया है. वहीं, राजस्व पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तराखंड: कर्नाटक की युवती से ट्रक चालक ने किया दुष्कर्म.

युवती ने राजस्व उपनिरीक्षक को दी तहरीर में बताया कि एक ट्रक चालक से उसने लिफ्ट ली. ट्रक चालक मौका देख जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. राजस्व पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर युवती का मेडिकल करवाया. साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए. फिलहाल, पीड़िता को जिला मुख्यालय के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. इसकी सूचना पीड़िता के परिवार को भी दे दी गई है.

मामले पर राजस्व उप निरीक्षक कंडीसौड़ सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार शाम को 28 वर्षीय युवती बदहवास स्थिति में राजस्व पुलिस चौकी पहुंची. उसने बताया कि वह कर्नाटक के हिरमेढ़गाठी जिला बादलकोट की रहने वाली है. 20 नवम्बर को वो घर से झगड़ा होने के बाद ट्रेन से बिना टिकट यात्रा करते हुए ऋषिकेश पहुंची. कभी पैदल और कभी लिफ्ट का सहारा लेते हुए वो 28 नवम्बर को चंबा पहुंची. चंबा में लिफ्ट लेकर एक ट्रक से वो उत्तरकाशी की ओर आ रही थी, इसी बीच रात्रि में ट्रक चालक ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे निर्जन स्थान पर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

राजस्व उप-निरीक्षक एसएस रावत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर युवती से संभावित स्थानों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वो कुछ भी स्पष्ट बता नहीं पा रही है. वहीं, युवती के पिता से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि तीन-चार दिन में वो यहां पहुंच जाएंगे. राजस्व उप निरीक्षक का कहना है कि युवती डिप्रेशन में लग रही है. उसके पास मोबाइल भी नहीं है, हालांकि उसे घर का फोन नंबर पता है. उसके पास एक बैग है जिसमें कपड़े हैं.

Last Updated : Dec 1, 2019, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details