टिहरी: पहाड़ों में आजकल सफर दूभर हो गया है आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही हैं. इस बीच टिहरी गढ़वाल से भी एक दु:खद खबर सामने आई है. जिले के अंतर्गत जाख भलड़ियाना मोटरमार्ग पर बीती रात एक ट्रक रामगांव के पास अनियंत्रित होकर 400 मीटर खाई में जा गिरा, जिसमे ट्रक चालत कि मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक लंबगांव से सामान छोड़ कर वापस ऋषिकेश जा रहा था.
टिहरी में गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत पढ़े-CM ने किया स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक बीती रात 12 बजे के करीब खाई में गिरा और आज दिन में गांव की महिलाओं ने पुलिस को ट्रक के खाई में गिरे होने की सूचना दी.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को खाई से बाहर निकाला और पंचायतनामा कार्रवाई हेतु जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा दिया. मृतक कि पहचान सुरेश पुत्र कमलेश गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.