उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत - Uttarkashi Lamgaon road accident

पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. टिहरी में उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग (Uttarkashi Lamgaon Motorway) पर राईमेर बड़ेथ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 9:16 AM IST

टिहरी:उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग (Uttarkashi Lamgaon Motorway) पर राईमेर बड़ेथ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गये हैं.

गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग पर राईमेर बड़ेथ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Uttarkashi Lamgaon truck accident) में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पढ़ें-ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार हादसे में एक की मौत और दो घायल, लैंसडाउन में खाई में गिरी बोलेरो, 6 घायल

वहीं बीते दिन ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे (Rishikesh Badrinath Highway) पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Devprayag Community Health Center) में भर्ती किया गया. दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. जबकि एक बोलेरो वाहन लैंसडाउन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और घायलों को 108 की मदद से कोटद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि वाहन दिल्ली से पाबौ जा रहा था तभी देवीखाल के समीप हादसे का शिकार हो गया.

Last Updated : Dec 12, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details