टिहरी:7 नवंबर से 7 दिसंबर तक टिहरी डैम के ऊपर निर्माण कार्य के चलते आवाजाही अभी बंद है. श्रीनगर-घनसाली-देवप्रयाग जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट होते हुए जा रहे हैं. ऐसे में टीएचडीसी की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह 7:00 बजे के लगभग एक ट्रोला बीपुरम, जीरो प्वाइंट की साइड पर पलट गया था, लेकिन शासन-प्रशासन व टिहरी बांध परियोजना के द्वारा अभी तक ट्रोला को रोड से हटाया नहीं गया है. इसके चलते सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की कतार सड़क के दोनों ओर लगी है.
24 घंटे बाद भी नहीं हटा टिहरी डैम के पास पलटा ट्रोला, हजारों यात्री जाम में फंसे - टिहरी बांध परियोजना की लापरवाही
टिहरी डैम के पास जीरो प्वाइंट सड़क बंद होने से श्रीनगर-घनसाली-देवप्रयाग जाने वाले सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं. टिहरी बांध परियोजना सड़क खोलने में नाकाम साबित हो रही है. यहां बुधवार सुबह एक ट्रोला पलट गया था.
टिहरी
पढ़ें:ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में आखिर कब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
टिहरी बांध परियोजना के पास सड़क खोलने के पूरे संशाधन हैं. लेकिन सड़क खोलने की उन्होंने जहमत तक नहीं उठाई. उनकी लापरवाही के कारण हजारों सवारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
Last Updated : Nov 26, 2020, 8:23 AM IST