टिहरी:पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज टिहरी (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat reached Tehri) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास और स्वरोजगार के लिए पर्यटन बड़ा साधन है. उन्होंने कहा टिहरी झील (Trivendra Singh Rawat regarding Tehri Lake) के लिए स्वीकृत 2100 करोड़ की धनराशि से ये जनपद आने वाले समय में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनेगा. इसमें स्थानीय लोगों को सहयोग कर विकास को आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां साहसिक पर्यटन (Tehri lake will become the hub of adventure tourism) की भविष्य में बहुत सारी संभावनाएं हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में होम स्टे और 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन से सुखद परिणाम आने लगे हैं. पहले सरकार लोगों को होमस्टे के लिए मुश्किल से तैयार करती थी, लेकिन अब लोग स्वयं ही होमस्टे के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को शूटिंग हब बनाने की ओर भी प्रदेश सरकार काम कर रही है. पर्यटन, शूटिंग हब होने से प्रदेश में खर्चीले पर्यटक मिलेंगे. जिससे प्रदेश में रोजगार व आय के स्रोत भी बढ़ेंगे.