टिहरी/श्रीनगर:कोरोना महामारी के बीच शनिवार को कई जिलों में सुमन दिवस सादगी के साथ मनाया गया. शहीद श्रीदेव सुमन की 76 पुण्यतिथि (सुमन दिवस) के अवसर पर टिहरी में जिलाधिकारी ने मुख्यालय पर स्थित जिला कारागार परिसर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कारागार परिसर में पौधारोपण भी किया. वहीं, श्रीनगर में भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने को कहा गया.
श्रीदेव सुमन का जन्म टिहरी गढ़वाल जिले की बमुण्ड पट्टी के ग्राम जौल में 25 मई 1916 में हुआ था. मात्र 29 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए. वहीं, श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस के अवसर पर 25 जुलाई को आम जनता के लिए जिला कारागार को भ्रमण के लिए खोला जाता है और सुमन की बेड़ियों के दर्शन भी कराए जाते हैं. वहीं, जेल में ही राजशाही के खिलाफ भूख हड़ताल की और 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद 25 जुलाई को उन्होंने जेल में शरीर त्याग दिया.