टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में 58 वर्षीय मरीज का इलाज वीडियो कॉल के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर द्वारा किया गया. टेलीमेडिसिन कंट्रोल रूम की मदद से एम्स के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर ने प्रताप सिंह का इलाज किया. प्रताप सिंह माइग्रेन की बीमारी से ग्रस्त थे. 555 नाम की इस सेवा के जरिए डॉक्टर ने मरीज प्रताप सिंह का इलाज कर उसे दवाइयां दीं.
गौरतलब है कि 555 सेवा की शुरुआत 20 जून 2017 को टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा की गई थी. दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों से आए मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए इस योजना को 555 सेवा के नाम से शुरू किया गया था. इस सेवा को शुरू करने के लिए भारत सरकार द्वारा सोनिका को एवार्ड भी दिया गया है.