टिहरी: प्रदेश में 3 साल से अधिक जिलों में जमे हुए अधिकारियों का ट्रांसफर होगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग को सूची भेजी गई है. जिसमें पेयजल विभाग उत्तराखंड से टिहरी जिले से सतीश चंद्र नौटियाल, रुद्रप्रयाग से संजय सिंह, चमोली से डीके जैन, अरुण प्रताप, देहरादून से नामित रमोला, चंपावत से बिलास यूनुस सहित कई नाम शामिल हैं.
बता दें भारत निर्वाचन आयोग की नियमावली के आधार पर 3 साल से अधिक एक ही जिले में कार्यरत अधिकारियों की सूची उत्तराखंड के सभी जिले से राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड को भेज दी है. जिनमें निम्न विभागों के ये अधिकारी शामिल हैं.
सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी विभाग में टिहरी जिले से सौरभ रतूड़ी, बागेश्वर से भावेश जगरिया उधमसिंह नगर से दीपक जोहरी, उत्तरकाशी से सुरेश कुमार, चमोली से रविंद्र सिंह, देहरादून से प्रकाश भंडारी, पौड़ी से बद्री चंद नेगी, भजनी, बागेश्वर से रतीलाल शाह, कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग उत्तराखंड टिहरी जिले से जेपी तिवारी, चमोली से आरएस खेतवाल उत्तरकाशी से सचिन कुमार व गोपाल सिंह भंडारी, पौड़ी से लोकेंद्र बिष्ट व गिरीश चंद सैली, चंपावत से राजेंद्र उपरेती उधमसिंह नगर से अमित कुमार का नाम शामिल हैं.