टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग- NH-94 नरेन्द्रनगर कुंजापुरी के पास चट्टान टूटने से तड़के सुबह 4:00 बजे से यातायात बाधित हो गया है. कुंजापुरी के समीप सड़क मार्ग के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. वहीं यातायात बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ी गिरने से कुंजापुरी के समीप हाईवे बाधित, कई लोग फंसे - पंचायत चुनाव उत्तराखंड 2019
राष्ट्रीय राजमार्ग- NH-94 नरेन्द्रनगर कुंजापुरी के पास चट्टान टूटने से तड़के सुबह 4:00 बजे से यातायात बाधित हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ी गिरने से कुंजापुरी के समीप हाईवे बाधित.
गौर हो कि नरेंद्रनगर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. वहीं सड़क बाधित होने से दूर दराज से वोटिंग के घरों से निकले लोग मतदान केन्द्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट और निगरानी पुलिस बल को भी मार्ग बाधित होने से समय से संबंधित स्थानों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. मार्ग पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:00 PM IST