उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील में रोमांच के लिए पहुंच रहे पर्यटक, वाटर स्पोर्ट्स का उठा रहे लुत्फ - टिहरी झील

पर्यटन सीजन के चलते पर्यटक लगातार उत्तराखंड का रुख कर रह हैं. पर्यटक टिहरी झील पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 11, 2019, 11:45 AM IST

टिहरी:पर्यटन सीजन के चलते उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इन दिनों वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए पर्यटक टिहरी झील पहुंच रहे हैं. टिहरी झील में पर्यटक बोटिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पहुंच रहे है पर्यटक

टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां आकर काफी ही अच्छा महसूस हो रहा है. पर्यटकों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीथ लोग भी बोटिंग का लुत्फ लेने यहां पहुंच रहे हैं.

बोट यूनियन अध्यक्ष लखवीर सिंह का कहना है कि वोट मालिकों को सालभर इस समय का इंतजार रहता है. उन्होंने कहा कि टिहरी झील आने वाले पर्यटकों की सभी सुविधाओं को ध्यान रखा जा रहा है, जिससे उनको कोई परेशानी न हो.

पढ़ें- ग्रैंड शादी के लिए तैयार उत्तराखंड, इस उद्योगपति के बेटों की औली में होने जा रही 200 करोड़ की हाईप्रोफाइल शादी

बोट संरक्षक कुलदीप पंवार का कहना है कि टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. उत्तराखंड सरकार और स्थानीय लोगों के द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया गया. आज टिहरी झील में चल रहा वाटर स्पोर्ट्स देश विदेश में प्रसिद्ध है. यहां पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

कैसे पहुंचे
पर्यटक यहां आने के लिए या तो ऋषिकेश से चम्बा नई टिहरी होते हुए कोटि कॉलोनी पहुंच सकते हैं या फिर देहरादून-मसूरी-धनौल्टी-चम्बा होते हुए कोटि कॉलोनी आ सकते हैं. पर्यटक यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटलों में ठहर सकते हैं.

इन खेलों का आनंद ले सकते हैं
पर्यटक बनाना राइड, स्पीड मोटर, जेट स्की, वाटर स्कूटर, स्कींग, सर्फिंग व कपल बोट का आनंद ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details