टिहरी/रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी के बाद आज चटख धूप खिली. मौसम खुलते ही सैलानियों का हुजूम उमड़ने लगा है. पर्यटक स्थल धनौल्टी में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. जो बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. जबकि, कुछ युवा ठंडे मौसम में संगीत का तुल्फ उठाते दिखे.
गौर हो कि उत्तराखंड में बीते रोज जमकर बारिश और बर्फबारी हुई थी. टिहरी जिले के पर्यटक स्थल धनौल्टी में भी काफी बर्फबारी हुई है. आज जब धूप खिली तो सैलानी पर्यटक स्थलों की ओर दौड़ पड़े. धनौल्टी में भी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हजारों सैलानी पहुंचे हैं. यहां कई पर्यटक बर्फ के ऊपर मस्ती करते हुए दिखाई दिए तो कोई गुनगुनी धूप का आनंद लेता नजर आया.
धनौल्टी में गुनगुनी धूप में युवाओं ने छेड़े सुर. ये भी पढ़ेंःमसूरी में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, कुछ युवा वाद्य यंत्रों के साथ गाना गाते हुए धूप का आनंद लेते भी दिखाई दिए. जैसे-जैसे मौसम खुल रहा है, वैसे-वैसे यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ जुटने लगी है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों के कई वाहन फंस गए. जिन्हें खोलने का काम पर्यटक खुद ही कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि आज से पहले उन्होंने ऐसे बर्फबारी नहीं देखी थी. जिसका आनंद लेने के लिए वो यहां पहुंचे हैं.
मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में 6 फीट बर्फ जमीःमिनी स्विट्जरलैंड से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता पूरी तरह बर्फ से ढक चुका है. चोपता में 6 फीट तक बर्फ जमी है. बर्फ के बीच चोपता-बदरीनाथ हाईवे का कुछ पता नहीं चल रहा है. हाईवे के बर्फ में ढकने से कई वाहन भी चोपता में ही फंस गए हैं. होटल व लॉज की छतों में भी बर्फ की मोटी चादर बिछी है. चोपता में पानी की आपूर्ति ठप है. बर्फ को पिघलाकर पानी का उपयोग किया जा रहा है.