उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tehri Lake Adventure: मौसम में गर्माहट आते ही टिहरी झील में बढ़ी पर्यटकों की आमद, बोटिंग का उठा रहे लुत्फ - टिहरी घूमने की जगह

उत्तराखंड का टिहरी झील एक बेहद खूबसूरत और रोमांच से भरा वाटर स्पोर्ट्स केंद्र बन गया है. अगर आप भी नीले पानी में जलक्रीडा और पैरासिलिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो टिहरी झील का रुख कर सकते हैं. जहां आपको पर्यटन गतिविधियों के साथ रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं.

Tehri Lake Adventure
टिहरी में बोटिंग

By

Published : Mar 12, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 12:19 PM IST

टिहरी झील में बढ़ी पर्यटकों की आमद.

टिहरीः मैदानी इलाकों में पारा चढ़ते ही पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करने लगे हैं. पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह टिहरी बना हुआ है. क्योंकि, टिहरी झील में बोटिंग के साथ वाटर स्पोर्ट्स की सारी गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. यही वजह है कि इन दिनों पर्यटकों का हुजूम टिहरी में देखने को मिल रहा है.

दरअसल, मौसम में गर्माहट आते ही टिहरी झील में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है. इन दिनों पर्यटक टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां समेत बोटिंग, जेट स्की, जेट अटैक और पैरासिलिंग का जमकर आनंद ले रहे हैं. जिससे झील का नजारा देखते ही बन रहा है. रोजाना चार से पांच सौ पर्यटक टिहरी पहुंच रहे हैं. अनुमान है कि स्कूलों की छुट्टियां पड़ने के साथ आगामी दिनों में टिहरी झील में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ेंःलच्छीवाला नेचर पार्क में अब सैलानी स्विमिंग का ले सकेंगे आनंद, पार्क प्रशासन ने की तैयारी

गौर हो कि टिहरी झील 42 वर्ग किमी में फैली है. टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों और बोटिंग का अलग ही मजा है. यहां पर पर्यटकों को गर्मियों में ठंडी हवाओं के बीच बोटिंग करने का आनंद मिलता है. साथ ही नजदीक ही डोबरा चांठी पुल समेत टिहरी बांध देखने का मौका भी मिलता है. इसके अलावा मास्टर प्लान से बसे नई टिहरी के साथ ही पिकनिक स्पॉट के नजारे भी पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है.

मेरठ से टिहरी पहुंचे पर्यटक राजीव मित्तल, प्रकाश और शिवानी ने बताया कि वो अपने रिश्तेदारों की मदद से टिहरी झील पहुंचे हैं. यहां पर प्रकृति के सुंदर नजारों के साथ ही टिहरी झील में बोटिंग करने का अनुभव रोमांचक रहा. उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटकों को अन्य स्थानों की अपेक्षा काफी कम खर्चे में बोटिंग समेत हिल स्टेशन की सैर का आनंद मिल रहा है. यहां पर पर्यटकों को आना चाहिए. यहां का रोमांचक और अनुभव हमेशा याद रखने लायक है.
ये भी पढ़ेंःअब घर बैठे कर सकेंगे गंगोत्री धाम की आरती के दर्शन, हो रहा ये काम

वहीं, टिहरी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार का कहना है कि टिहरी झील में रोमांच की अपार संभावनाएं है. यहां पर प्रयास किया जाता है कि पर्यटकों को टिहरी झील का सफर बोटिंग से करवाया जाए. ताकि पर्यटकों को यहां का रोमांचक सफर याद रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. फिलहाल, इन दिनों टिहरी झील में चार से पांच सौ के करीब पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Mar 12, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details