टिहरी:विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में पीपीपी मोड पर संचालित फ्लोटिंग हट (Floating Hut in Tehri Lake) में एक पर्यटक को हट संचालक ली रॉय कंपनी (Hut Operator Lee Roy Company) के कर्मचारी ने पेट्रोल की बोतल में पानी (water in petrol bottle) पिला दिया. इसके बाद दिल्ली के एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने मामले में ली रॉय कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की जांच शुरू कर दी है.
टिहरी झीलः पर्यटक को पेट्रोल की बोतल में पिला दिया पानी, बिगड़ी तबीयत, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - deteriorated after drinking water from petrol bottle
टिहरी झील में फ्लोटिंग हट में रुके दिल्ली के एक पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि हट के कर्मचारी ने पर्यटक को पेट्रोल की बोतल से पानी पिला दिया. इसके बाद पर्यटक को उल्टी होने लगी. पुलिस ने पर्यटक की तहरीर पर हट संचालक के 3 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी उमेश गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह टिहरी झील में संचालित फ्लोटिंग हट्स में रह रहा था. उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन 25 हजार रुपए देकर हट बुक कराई थी. जिसमें कंपनी को स्लीपिंग व्यवस्था के साथ, चाय-पानी आदि भी उपलब्ध करनी थी. शुक्रवार रात को जब उन्होंने वेटर से पानी मांगा तो वेटर एक बोतल में पानी लेकर आया. लेकिन पानी पीने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. देखते ही देखते उन्हें उल्टी होने लगी. इसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारियों से की, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. पता चला कि उन्होंने जिस बोतल से पानी पिया, वह पेट्रोल की बोतल थी.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी कोतवाली में काउंसिलिंग के लिए आया था पति, पत्नी ने कर दी जमकर धुनाई
उन्होंने आरोप लगाया कि मनमाने दाम पर टिहरी झील में लोगों से रुपये वसूले जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि ली-रॉय कंपनी के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें मिली हैं. बताया कि कंपनी के मैनेजर मानवेंद्र सिंह, कर्मचारी दिनेश कुमार और हीरा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 284 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके बाद पर्यटक वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.