उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने का प्रयास, निवेशकों ने किया दौरा - टिहरी ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके, इसको लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लगातार प्रयास कर रहे हैं. टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास का डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज कुछ निवेशकों को टिहरी झील में घुमाया और उन्हें यहां के बारे में जानकारी दी.

Tourism Minister Satpal Maharaj
Tourism Minister Satpal Maharaj

By

Published : Jun 6, 2022, 8:19 PM IST

टिहरी:पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज निवेशकों को साथ कोटी कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास का डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे टिहरी झील को देश विदेश के मानचित्र में उभरेगा.

दरअसल, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज निवेशकों के साथ टिहरी के कोटी कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने टिहरी झील का हवाई सर्वेक्षण किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील 42 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है और यहां पर्यटन और साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं.
पढ़ें-केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, यात्रियों से भरे हेलीकॉप्टर की हुई 'हार्ड लैंडिंग'

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील में इंटरनेशनल निवेशकों को आमंत्रित करके आकर्षित करने का काम सरकार कर रही है. ताकि टिहरी झील में मेगा प्लान तैयार कर वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसीलिए निवेशकों को यहां लाया गया है. वो दिन दूर नहीं होगा, जब विश्व के पर्यटन मानचित्र पर टिहरी झील अपनी छाप छोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details