उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत बिष्ठौसी वार्ड उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को घेरेंगे बीजेपी समर्थित पिता पुत्र, ये है समीकरण - Bishthausi Ward by election

Election campaign टिहरी जिले के जौनपुर में चुनावी चहल पहल शुरू हो गई है. जिला पंचायत वार्ड-15 बिष्ठौसी में 5 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके लिए सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव परिणाम 7 अक्टूबर को आएगा. District Panchayat Bishthausi Ward by election

Election campaign
धनौल्टी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 5:26 PM IST

धनौल्टी: टिहरी के जिला पंचायत वार्ड-15 बिष्ठौसी उपचुनाव के लिए दो प्रत्याशी नाम वापस ले चुके हैं. अब मैदान में सिर्फ तीन प्रत्याशी बचे हैं. चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं. 5 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के लिए प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर लगा रही हैं. बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव जीत चुकी बीजेपी इस आत्मविश्वास में है कि वो त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव भी जीत लेगी. दूसरी तरफ कांग्रेस इस उपचुनाव में करिश्मा दिखाना चाहती है.

5 अक्टूबर को है पंचायत वार्ड उपचुनाव:पंचायत वार्ड-15 बिष्ठौसी में 9,386 (9हजार 386) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी समर्थित प्रत्याशी पिता और बेटा दोनों ही मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप राणा तीसरे प्रत्याशी के रूप में चुनौती पेश कर रहे हैं. अंदरूनी सूत्रों के अनुसार बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने अपने बेटे को बैकअप प्रत्याशी के रूप मे मैदान में रखा है.

क्यों हो रहा है उपचुनाव? पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित अमनेंद्र सिंह बिष्ट व भाजपा समर्थित देवेंद्र सिंह पंवार इसी वार्ड से चुनावी मैदान में थे. लेकिन अमनेंद्र बिष्ट की आपत्ति पर देवेंद्र पंवार के नामांकन को निरस्त कर दिया गया था. अमनेंद्र बिष्ट को इस वार्ड पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. जिसके बाद देवेंद्र सिंह पंवार के द्वारा अपने नामांकन को निरस्त किये जाने को जिला न्यायालय मे चुनौती दी गई थी.

इसलिए रिक्त हुई सीट: जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल के आदेश दिनांक 08/12/2022द्वारा दिनांक 27/09/2019 को वार्ड संख्या -15बिष्ठौसी सदस्य जिला पंचायत विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के याची (देवेंद्र सिंह पंवार) के नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किये जाने के रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश को पलट कर उक्त वार्ड संख्या-15 बिष्ठौसी सदस्य जिला पंचायत विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के सदस्य पद पर अमनेन्द्र सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने के आदेश को निरस्त किया गया. साथ ही उक्त वार्ड का पद रिक्त घोषित कर विधि अनुसार पुनः निर्वाचन काराने का आदेश दिया गया था. इस प्रकार ये वार्ड का सदस्य पद रिक्त हो गया.

हाईकोर्ट में 11 अक्टूबर को है सुनवाई:मामला यहीं खत्म नहीं हुआ था. इस फैसले के खिलाफ अमनेंद्र सिंह द्वारा उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल में वाद दायर किया गया. उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2023 को उक्त प्रकरण के संबंध में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है. किन्तु अभी तक कोई अन्तिम राहत प्रदान न होने के कारण वार्ड संख्या 15 बिष्ठौसी सदस्य जिला पंचायत विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के सदस्य जिला पंचायत के पद रिक्त होने पर पुनः निर्वाचन के संबंध में विधि अनुसार निर्वाचन हेतु अग्रसर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद धनौल्टी विधानसभा सीट के अंतर्गत जिला पंचायत बिष्ठौसी वार्ड-15 के उप चुनाव में पांच उम्मीदवारों देवेन्द्र पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमनेंद्र बिष्ट, संदीप राणा एडोवोकेट, विपिन पंवार और मंजीत ने नामांकन किया था.

ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में: अमनेंद्र बिष्ट व विपिन पंवार ने अपने अपने नाम वापस लिए थे. जिसके बाद देवेंद्र पंवार, संदीप सिह राणा व मंजीत चुनाव मैदान में हैं. इस उपचुनाव में देवेंद्र पंवार भाजपा समर्थित तो संदीप राणा कांग्रेस समर्थित हैं. मंजीत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उपचुनाव 5 अक्टूबर को है. 7 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित होगा.
ये भी पढ़ें:निकाय चुनाव समय से कराए सरकार, नहीं तो खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा, बेहड़ ने कांग्रेस को भी दी नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details