टिहरीः उत्तराखंड में वन्यजीव लगातार आबादी वाले इलाकों में धमक रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बाघिन अपने शावकों के साथ सड़क पर घूमती नजर आ रही है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो टिहरी का बताया जा रहा है. बाघिन के चहलकदमी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
इनदिनों नई टिहरी में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ घूमते हुए नजर आ रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बाघिन कभी नई टिहरी के शांति कुंज, जैल पॉइंट, छमुंड, डाईजर, नर्सरी के आसपास घूमते नजर आ रही है. वहीं, बाघ और गुलदार की धमक से लोगों का सुबह-शाम धारे से पानी लाना मुश्किल हो गया है.
टिहरी में शावकों के घूम रही बाघिन. स्थानीय लोगों की मानें तो वन विभाग बाघिन (Tigress roaming with cubs) को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. न ही रात के समय वन विभाग के कर्मचारी गश्त लगा रहे हैं. ऐसे में लोग काफी खौफजदा हैं. उनका कहना है कि शहर से वन विभाग का कार्यालय मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सुध नहीं ले रहे हैं.
बता दें कि बीते चार दिन पहले बौराड़ी क्षेत्र में सेक्टर 5A से बुडोगी गांव जाने वाली सड़क पर बुड़ोगी धारे पर पानी लेने जा रहे शिक्षक अमित पर बाघ ने हमला कर दिया था. अमित रोजाना की तरह ही शाम करीब साढ़े सात बजे बौराड़ी स्थित अपने घर से पानी के धारे (स्रोत) पर बाइक से पानी लेने जा रहे थे. तभी पानी के धारे से पहले बाघ ने उन पर हमला कर दिया. कुछ आगे जाकर अमित बाइक और बाघ समेत सड़क पर ही गिर गए.
ये भी पढ़ेंःगुलदार की दहशत से सहमे भट्टोवाला गांव के लोग, बाड़े में घुसकर मवेशी को बनाया निवाला
कुछ देर के लिए बाघ उन्हें छोड़कर आगे निकल गया. दो तीन मिनट बाद बाघ फिर उनकी तरफ लौटा. ठीक उसी समय बौराड़ी की तरफ से एक स्कूटर वाला पानी के धारे पर पानी लेने ही जा रहा था. अमित ने उसका स्कूटर रोका और बाघ के हमले की बात बताई. स्कूटर वाले को भी बाघ दिख गया.
वहीं, दो लोगों के होने की वजह से बाघ छुप गया. उसके बाद स्कूटर सवार शिक्षक अमित को लेकर बौराड़ी अस्पताल ले आए. जहां एक्सरे और मरहम पट्टी के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. बौराड़ी और नई टिहरी क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस धारे पर पानी लेने जाते हैं. कुछ लोग घूमने भी जाते हैं. सुबह शाम को काफी भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों का पानी लाना भी मुश्किल हो गया है.