उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भारी बारिश से मकान जमींदोज, मलबे में दबे तीन लोग - तीनों लोगों की दबकर मरने की आशंका

आज सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के पास एक बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश के चलते सड़क का पुश्ता गिरने के एक मकान जमींदोज हो गया. बताया जा रहा है कि मलबे में 3 लोग दबे हुए हैं.

tehri news
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा.

By

Published : Jul 31, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 12:43 PM IST

टिहरी:ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के पास भारी बारिश के चलते सड़क का पुश्ता गिरने के एक मकान जमींदोज हो गया. बताया जा रहा है कि मलबे में 3 लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें:पैर फिसलने से बरसाती नाले में बहे हरीश धामी, बाल-बाल बची जान

बता दें कि आज सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के पास भारी बारिश से हाईवे का पुश्ता गिरने से मलबे में तीन लोग दब गए. घटना के समय दोनों कमरों में धर्म सिंह सहित चार लोग मौजूद थे. धर्म सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भारी बारिश से मकान हुआ जमींदोज.

हादसे में हताहत होने वालों में धर्म सिंह की एक बेटी, एक बेटा और एक रिश्तेदार की बेटी शामिल है. घटना का कारण ऑल वेदर रोड कंपनी द्वारा कमजोर पुश्ते को बनाया जाना बताया जा रहा है. लोग समय-समय पर एनएच-94 पर चल रहे कार्य पर सवाल उठाते रहे हैं.

मौके पर ऑल वेदर रोड कंपनी के अधिकारी पहुंचे, लेकिन क्षेत्रीय जनता के गुस्से के कारण उन्हें नरेंद्र नगर थाने में जाकर पुलिस की शरण लेनी पड़ी. लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यों की जांच और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details