टिहरीः एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील में टिहरी के पिता-पुत्र ने बिना लाइफ जैकेट पहने 3.30 घंटे में 12 किमी तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है. तैराकी का ये पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति और आईटीबीपी की की निगरानी में हुआ.
42 वर्ग किलोमीटर तक फैले टिहरी बांध की झील में प्रताप नगर के मोटना गांव के 50 वर्षीय त्रिलोक सिंह ने अपने दो बेटे ऋषभ (18 वर्ष) और पारस (16 वर्ष) के साथ कोटि कॉलोनी से भलड़ियाना तक 12 किलोमीटर की बिना लाइफ जैकेट पहने और बिना रूके तैराकी करके नया रिकॉर्ड बनाया है.
इसमें ऋषभ ने 12 किमी की तैराकी को सबसे कम समय 3:30 घंटे में पूरा किया. जबकि, पारस ने 12 किमी का सफर 3:45 घंटे में पूरा किया. वहीं, इनके पिता त्रिवेंद्र सिंह ने 12.50 किमी की तैराकी 4:30 घंटे में पूरी की. इस दौरान आईटीबीपी जवानों की टीम नाव के जरिए आसपास मौजूद रही.