उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घनसाली में सब्जी बेचते हुए बिजनौर के तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया

घनसाली पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार किया है, तीनों बिजनौर जिले के नगीना के रहने वाले है.

सब्जी बेच रहे युवक गए आइसोलेशन में
सब्जी बेच रहे युवक गए आइसोलेशन में

By

Published : Apr 5, 2020, 8:05 AM IST

टिहरी: घनसाली पुलिस ने मंदार मोटर मार्ग पर सैण गांव के पास ग्रामीणों को सस्ते दामों में सब्जी बेचते हुए तीन लोगों को पकड़ा है. तीनों को 14 दिनों के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सैण गांव के पास तीन लोग अपने पिकअप वाहन पर सब्जी बेच रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो पता चला कि तीनों यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले है, जो यहां फुटकर में सब्जी बेज रहे थे. ऐसे में पुलिस ने एतियाहत के तौर पर तीनों को पकड़कर जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया, जहां तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

पढ़े-उत्तर प्रदेश : क्वारंटाइन किए गए जमाती कर रहे हैं अंडे-बिरयानी की फरमाइश

थाना अध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि तीनों लोग बिजनौर जिले के नगीना के रहने वाले है. तीनों का नाम मेजर सिंह अब्दुल्लाबाद निवासी बिजनौर, शकील अहमद निवासी नगीना, बिजनौर, शाहवेज निवासी नगीना बिजनौर निवासी हैं. तीनों को क्वारंटाइन के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया है. जबकि, वाहन को सीज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details