टिहरी: डोबरा चांठी पुल पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि डोबरा चांठी पुल से एक ऑल्टो 800 कार प्रतापनगर से टिहरी की तरफ जा रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना में कार सवार गोपाल चमोली, सतेंद्र नेगी और उपेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए.