उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिवदास हत्याकांड: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट - शिवदास हत्याकांड में पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने शिवदास की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में टिहरी पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों गिरफ्तार किया हैं.

Shivdas murder case in Tehri
शिवदास हत्याकांड का खुलासा.

By

Published : Mar 20, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 3:29 PM IST

टिहरी: कैंपटी क्षेत्र में बीते 16 मार्च को मिले शिवदास के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने शनिवार को इस मामले का खुलासा किया. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ही थी. पत्नी ने ही अपने प्रेमी नितिन कुमार और उसके दोस्त दिनेश दास के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि बीती 16 मार्च को कैंपटी क्षेत्र में शिवदास का शव मिला था. शिवदास का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो रिपोर्ट में हत्या का अंदेशा जताया गया. जिसके बाद शिवदास के भाई संजू ने 17 मार्च को हत्या की आशंका को लेकर पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने 302 का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.

शिवदास हत्याकांड का खुलासा.

पढ़ें-टिहरी झील किनारे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. इसके बाद पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंची. पुलिस की जांच में सामने आया कि शिवदास की पत्नी पिंकी का नितिन कुमार निवासी सहसपुर, देहरादून से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने शिवदास को रास्ते से हटाने के योजना बनाई है. इसमें नितिन कुमार के दोस्त दिनेश दास ने भी उनका साथ दिया.

आरोपियों ने बताया कि शिवदास शराब पीकर अपनी पत्नी पिंकी के साथ मारपीट करता था. जिसकी जानकारी पिंकी अपने प्रेमी नितिन को देती थी. सहानुभूति और प्रेम-प्रसंग में शिवदास को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई. योजना के तहत 16 मार्च को शिवदास को नितिन कुमार ने दिनेश की मदद से उसी के कमरे में बुलाया, जहां पर पहले शिवदास को शराब पिलाई गई. इसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड से शिवदास के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रॉड, खून से सने बिस्तर व जूते बरामद कर लिए है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details