उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी सीट से कांग्रेस के तीन नेताओं ने पेश की दावेदारी, रणजीत के सामने खोले पत्ते - Dhanaulti Congress Sabha News

उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत धनौल्टी दौरे पर पहुंचे. रणजीत रावत के सामने कांग्रेस के तीन नेताओं ने धनौल्टी विधानसभा सीट से टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की. जोत सिंह बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मनमोहन सिंह मल्ल पूर्व पलिका अध्यक्ष मसूरी और वरिष्ठ नेता डॉ. बीरेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने के लिए अपना दावा पेश किया.

congress-leaders
उत्तराखंड कांग्रेस

By

Published : Aug 30, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 4:03 PM IST

धनौल्टी:कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत धनौल्टी के दौरे पर पहुंचे. विधानसभा क्षेत्र के कंडीसौड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रणजीत रावत का जोरदार स्वागत किया. रणजीत की मौजूदगी में अनेक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. धनौल्टी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी के चयन के लिए राय ली गई. इस दौरान कांग्रेस के तीन नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश की.

इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. बेराजगारी से युवाओं का बुरा हाल है. आज प्रदेश में ऐसी पार्टी की सरकार है जो कि जुमलों के सहारे चल रही है. भाजपा आज केवल कांग्रेस के द्वारा शुरू किये गये कार्यों को भुनाकर वाहवाही लूट रही है. जबकि आज प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन धरातल पर कहीं भी विकास नहीं दिख रहा है.

कांग्रेस के तीन नेताओं ने पेश की दावेदारी

अपने संबोधन में रणजीत रावत ने कहा कि आज दोरंगे लोगों की सरकार है. जिन्होंने उत्तराखंड की सड़कों पर जगह-जगह नाके लगाकर टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है. आज जो सरकार 70 सालों कुछ न होने की बात कर रही है वो सरकारी संपत्तियां भी बेच रहे हैं. चाहे रेलवे हो एअर इंडिया हो, अस्पताल हो, बिजली हो सब इन्हीं 70 सालों की देन है.

आज केवल जुमला पार्टी की सरकार है. इसका असली चेहरा कोरोना काल के दौरान सामने आया. लोगों को कहीं बेड नहीं मिले. कहीं लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया. वैक्सीन के नाम पर फर्जी आंकड़े दिखाकर लोगों को भ्रमित करने का काम किया. जिस बांग्लादेश को हमने बनाया, आज हमारे देश के युवा उस देश में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है. लोग बढ़चढ़ कर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं.

रणजीत रावत ने कहा कि पार्टी के अंदर टिकट बंटवारे का कोई मसला नहीं है. जिस भी दावेदार पर आम सहमति बनेगी उसे ही टिकट मिलेगा. सभी मिलकर पार्टी के हित में काम करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मसूरी के पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल और बीरेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: विधायक प्रीतम ने किया कंटेनमेंट जोन का दौरा, व्यवस्थाओं का जाना हाल


बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया. धनौल्टी विधासभा सीट से प्रत्याशी के चयन को लेकर भी कार्यकर्ताओं की राय जानी गई. इस मौके पर तीन दावेदारों ने अपनी दावेदारी को लेकर कार्यकर्ताओं के सामने अपने पत्ते खोले. इनमें जोत सिंह बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मनमोहन सिंह मल्ल पूर्व पलिका अध्यक्ष मसूरी और वरिष्ठ नेता डॉ. बीरेंद्र सिंह रावत शामिल हैं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details